ऑर्डर करिए डाकिया घर पहुंचाएगा गया का तिलकुट

झारखंड बिहार
Spread the love

मकर संक्रांति का पर्व नजदीक है। बात जब तिलकुट की हो, तो गया की चर्चा भला कैसे न हो? इस मांग को पूरा करने के लिए डाक विभाग ने पहल की है। अब डाकिया डाक के साथ तिलकुट भी लाएगा।

इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। डाक विभाग ने गया के एक तिलकुट ब्रांड से करार किया है। जल्‍द ही ग्राहकों के ऑर्डर के लिए वाट्सएप नंबर जारी कर दिए जाएंगे। वाट्सएप नंबर पर ऑर्डर करने पर डाक विभाग उसके अनुसार तिलकुट घर पर पहुंचाने की व्‍यवस्‍था करेगा।

डाक विभाग का बिहार परिमंडल गया का तिलकुट बेचने जा रहा है। तिलकुट की बिक्री पटना के जीपीओ में एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाने की उम्मीद है। लोग वाट्ससएप नंबर पर ऑर्डर कर गया का तिलकुट अपने घर पर भी मंगा सकते हैं। बिहार परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने इसका निर्देश दे दिया है।