पार्षद की पहल पर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सम्मानित

Uncategorized
Spread the love

रांंची। वार्ड नं 13 के कांटाटोली स्थित नेताजी नगर में पार्षद पूनम देवी ने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।
इसमें वार्ड के वैसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जो वर्ष 2020 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांंची लोकसभा के सांसद संजय सेठ के हाथों मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा राँची ग्रामीण जिला के उपाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाईक ने की। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में 27 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ ने कहा आप हमारे देश की धरोहर हो। पढ़ाई के क्षेत्र में और ऊंचाई को छुइये और समाज और देश का नाम को रोशन कीजिए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पार्षद पूनम देवी और प्रभुदयाल बड़ाईक की सराहना की। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रवि सिंह, संजीव कुमार साहू, बिटु घोष, रुणी घोष, अशिम सिन्हा, राहुल घोष, माला घोष प्रिया घोष, रामबालक शर्मा के अलावा सभी छात्र छात्राओं के माता पिता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।