अब जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में नहीं होगी दिक्कत

झारखंड सरोकार
Spread the love

  • रोटी बैंक यूथ क्लब को उपहार में दी मारुति ओमनी

धनबाद। जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में अब दिक्कत नहीं होगी। इस कार्य के लिए संतोष कुमार दे ने अपनी मारुति ओमनी (BR 17F 0115) रोटी बैंक यूथ क्लब को उपहार स्वरूप दी। श्री दे धनबाद डीआरएम ऑफिस में मुख्य कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।

रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्यी जरूरतमंदों को बिना रुके सालों भर भोजन कराते हैं। भोजन सामग्री को जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए एक गाड़ी की जरूरत थी। इसे देखते हुए संतोष कुमार दे ने पूरा कि‍या। इस गाड़ी के मिलने से रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्यों को अब आसानी होगी। समय पर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाया जा सकेगा।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर, संजीब कुमार दत्ता, रॉबिन चैटर्जी, महुआ दत्ता, नीलकमल खवास, विश्वजीत मुखर्जी ने श्री दे का आभार जताया है। उन्होंंने विश्वास जताया कि आगे लोग इसी तरह से समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग करते रहेंगे।