रांची। राजद अध्यक्ष लालू यादव से उनके पुत्र और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात की। करीब सवा घंटे की मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने अपने पिता का हाल जाना और बिहार की राजनीति पर भी चर्चा की।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने लालू के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर की। कहा कि वह रिम्स और दिल्ली के डॉक्टरों के लगातार संपर्क में हैं। दिल्ली के डॉक्टर से आग्रह किया हूं कि वे रांची आएं और उनके पिता के स्वास्थ्य का परीक्षण करें। यह बहुत गंभीर बात है कि उनके पिता की किडनी केवल 25 फीसदी ही काम कर रही है।