पुलिस-पब्लिक मीट में नए थाना प्रभारी ने बताई प्राथमिकताएं, लोगों की जानी समस्‍याएं

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा । जिले के कांडी थाना के प्रांगण में शुक्रवार को नव पदस्थापित थाना प्रभारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनता और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। कांडी थाना प्रभारी ने कहा कि थाना आम जनता का है। कोई भी व्यक्ति किसी भी अपराधिक और अन्य मामलों को लेकर सीधे मुझसे मिल सकते है या फोन से भी सूचना दे सकता है। उनका नाम गुप्त रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कांडी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करना प्राथमिकता में शामिल है।

थाना प्रभारी ने कहा कि ट्रिपल लोड और बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएं। पकड़े जाने पर चालान कर दिया जाएगा। कोविड-19 का जिक्र करते हुए कांडी थाना प्रभारी ने कहा की लोग दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी। इस मापदंड पर चलें।

गाड़ाखुर्द पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के लोग भयमुक्त व शांति माहौल हो। महिलाएं भयमुक्त और अपने को सुरक्षित महसूस करें। भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने मांग की कि दिन में बालू लोड भारी वाहन के बाजार में प्रवेश पर रोक लगाई जाए। अशोक प्रसाद ने कहहा कि कांडी बाजार में शरारती तत्वों पर ध्यान दिया जाए।

शिवपुर पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि विकास उपाध्याय ने प्रावि मंडरा में हुई चोरी का उद्भेदन नहीं होने पर चिंता व्यक्त की। पंचायत के स्कूलों में नशेड़ी का जमावड़ा लगा रहता है, उस पर भी रोक लगायी जाए। उपस्थित लोगों ने नीलगाय के आतंक से निजात दिलाने की बात कही।

थाना प्रभारी ने कहा कि साइबर अपराधी से सजग रहें। अपनी किसी भी तरह का डाटा किसी को शेयर नही करें। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू पाण्डेय, जिप पार्षद हसन रजवार, मुखिया विनोद प्रसाद, योगेंद्र राम, गुड्डू सिंह, राजन सिंह, अजीज अंसारी, ऊदल राम, एसआई रोविंसन मुंडरी, सुमन कुमार शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।