नगड़ी और कुच्चू पीएचसी में मॉडर्न लेबर रूम होगा विकसित

झारखंड सेहत
Spread the love

  • जिला प्रशासन ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ किया एमओयू

रांची । झारखंड की राजधानी रांची जिले के नगड़ी और कुच्चू पब्लिक हेल्थ सेंटर (पीएचसी) में मॉडल लेबर रूम विकसित किया जाएगा। इसे लेकर रांची जिला प्रशासन ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ 8 दिसंबर को एमओयू किया। रांची जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त छवि रंजन और इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से डीजीएम (एचआर सीएसआर) प्रमोद रंजन ने साइन किये। इस दौरान उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, सिविल सर्जन वीबी प्रसाद एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित थे।

सहयोग कर रहा आईओसीएल

नगड़ी और कुच्चू के पीएचसी में मॉडल लेबर रूम विकसित किए जाने को लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर के तहत सहयोग कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए आईओसीएल की तरफ से सीएसआर के तहत 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।

आगे भी जारी रहेगा सहयोग

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के डीजीएम प्रमोद रंजन ने कहा कि सीएसआर के तहत कंपनी आगे भी विभिन्न प्रोजेक्ट में रांची जिला प्रशासन का सहयोग करती रहेगी। विभिन्न परियोजनाओं के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से मिलने वाले सहयोग की भी उन्होंने सराहना की।