गया। बिहार के गया के बेला गांव में अरहर के खेत में नाबालिग का शव मिलने से सनसनी फैल गई।नाबालिग शौच के लिए निकली थी। देर होने पर परिजन ढूंढने निकले, तो शव खेत में पाया। ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी के साथ गैंपरेप हुआ है। पास में खून के निशान थे और उसके सलवार के नाड़े से गला घोंटा गया है। सूचना मिलने के 6 घंटे बाद पुलिस पहुंची, तो ग्रामीणों ने हंगामा किया और शव को लेने जाने से मना कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से गांववालों में गुस्सा और डर दोनों है।