सरकार विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप दे रही है। इसे लेने के लिए अपना नंबर रजिस्टर्ड कराए।
इन दिनों सोशल मीडिया पर इस तरह का मैसेज खूब वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार सभी छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप की पेशकश कर रही है। मैसेज में वेबसाइट लिंक दिया गया है। उसमें नंबर रजिस्टर्ड करने को कहा जा रहा है।
PIB Fact Check में यह लिंक और दावा फर्जी पाया गया है। सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।
इस तरह के फर्जी दावों में दिये जा रहे लिंक को नहीं खोलें। किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दें। इससे आपको नुकसान हो सकता है।