रांची। झारखंड चैंबर की 56वीं वार्षिक आमसभा 19 दिसंबर, 2020 को चैंबर भवन में सुबह 11.30 बजे से होगी। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस आमसभा का आयोजन भौतिक और वर्चुअल दोनों ही माध्यम से किया गया है। चैंबर भवन में भौतिक रूप से आयोजित आमसभा में केवल 75 लोगों (first come, first serve basis के आधार पर) को ही प्रवेश की अनुमति है। शेष सदस्य ऑनलाइन जूम लिंक मीटिंग आईडी 93190119899, पासवर्ड 1234 से जुड़ सकते हैं। गैर चैंबर सदस्य इस आमसभा का प्रसारण चैंबर द्वारा उपलब्ध कराये गये यूट्यूब लिंक और वेबिनार लिंक पर देख सकते हैं।
चैंबर महासचिव धीरज तनेजा ने देते हुए कहा कि चैंबर की वार्षिक आमसभा हमारी गतिविधियों का केंद्र बिंदु है। इस अवसर पर हमें पूरे झारखंड के अग्रणी उद्योगपति, व्यवसायी व प्रोफेशनल्स के अलावा प्रमुख विशिष्टजनों की उपस्थिति का अवसर प्राप्त होता है। पिछले 60 वर्षों से फेडरेशन चैंबर ना सिर्फ व्यापार-उद्योग की उन्नति के लिए कार्यरत है, बल्कि जन समस्याओं के समाधान के लिए उतनी ही सक्रियता से प्रयत्नशील है। उन्होंने सभी चैंबर सदस्यों से चैंबर की वार्षिक आमसभा में ऑनलाइन जुडने की अपील की। वार्षिक आमसभा से जुड़ने के लिए ऑनलाइन लिंक सभी सदस्यों को भेज दिया गया है।