सरकारी कर्मियों को देना होगा तंबाकू सेवन नहीं करने का शपथ पत्र

झारखंड
Spread the love

  • सभी शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटाने के निर्देश

रांची। सरकारी नौकरी करने वालों को तंबाकू सेवन नहीं करने का शपथ पत्र देना होगा। सभी शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की दायरे में तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जाएंगे। इस दौरान में मौजूद तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों को हटाया जाएंगा। यह निर्णय मंगलवार को राज्य तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में हुआ। इसकी अध्यक्षता झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने की।

मौके पर प्रधान स्वास्थ्य सचिव डॉ नितीन मदन कुलकर्णी ने राज्य में प्रतिबंधित पान मसाला के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और परिवहन के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम की जानकारी दी।

मुख्य सचिव ने राज्य मुख्यालय (प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस, पुलिस मुख्यालय) सहित जिला एवं प्रखंड स्तर तक के कार्यालयों में तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करते हुए तंबाकू मुक्त क्षेत्र वाले बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उद्योग निदेशक को आदेश दिया गया कि निजी क्षेत्र की कंपनियों के मुख्य द्वार एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर तंबाकू मुक्त क्षेत्र/गैर धूम्रपान क्षेत्र के बोर्ड लगाया जाए।

बच्चों एवं अव्यस्कों को तंबाकू सेवन से दूर रखने के लिए सभी उपायुक्तों को सभी शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की दायरे में आने वाले तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को अविलंब हटाये जाने का निर्देश दिया।

सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को प्रतिबंधित पान मसाला और अवैध तंबाकू उत्पाद के आवागमन को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर लगातार निगरानी करने एवं अन्य Entry Point पर भी सख्ती करने का आदेश दिया। मुख्य सचिव ने पंचायत स्तर तक तंबाकू नियंत्रण की गतिविधियों को क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सचिव को जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों को पत्र भेजकर ग्राम सभा की प्रत्येक बैठक में तंबाकू नियंत्रण पर चर्चा किए जाने का आदेश दिया।

बैठक में सभी विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन के अभियान निदेशक, रांची उपायुक्त, रामगढ़ राज्य नोडल पदाधिकारी, दी यूनियन के वरीय तकनीकी सलाहाकार, सीड्स के कार्यपालक निदेशक, राज्य परामर्शी, सहित तंबाकू नियंत्रण से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।