Good News : लुब्रीकेंट की खरीद पर मुफ्त मिल रहा है पेट्रोल

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। इंडियन ऑयल ने क्रिसमस के मौके पर नए स्‍कीम की शुरुआत की है। इसका लाभ रांची के हरमू बाईपास रोड के दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने स्थित शाम्भवी फ्यूल सेंटर सहित चुनिंदा पंपों पर मिलेगा। इस स्कीम के तहत सर्वो के 900 मिली लीटर 4टी 10डब्ल्यू 30 की खरीद पर ग्राहकों को उपहार स्वरूप आधा लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा।

स्कीम की शुरुआत इंडियन ऑयल रांची मंडल के उप महाप्रबंधक कौशिक चैटर्जी ने किया। पहले ग्राहक को सर्वो 4टी खरीदने पर आधा लीटर पेट्रोल भी तुरंत दिया गया। यह योजना 10 जनवरी तक चलेगी।

इंडियन ऑयल के चुनिंदा पंपों पर यह स्‍कीम उपलब्ध है। मौके पर उपस्थित सेल्स प्रबंधक आदित्य तिग्गा, डीलर पूनम तिग्गा, प्रमोद कुमार, अस्मिता कुमारी, संदीप थापा, जमुना तिर्की सहित ग्राहक मौजूद थे।