
कोलकाता। ऑनलाइन फिल्म, वेब सीरीज देखने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी। दिसंबर में मुफ्त में वे इसे देख सकते हैं। नवचर्चित ओटीटी एप रीफ्लिक्स ऑनलाइन दर्शकों के लिए ऑफर लेकर आया है। रीफ्लिक्स के अनुसार पूरे दिसंबर में दर्शक मुफ्त में वेब सीरीज, फिल्म, लघु फिल्म आदि देख सकते हैं।
रीफ्लिक्स के निदेशक राजकमल चौरसिया ने बताया कि दर्शकों के लिए यह खास ऑफर लाया गया है, ताकि अधिक दर्शक रीफ्लिक्स के साथ जुड़े। यहां दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजक कंटेंट उपलब्ध है।
ओटीटी एप हर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। दर्शक आसानी से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं। आने वाले समय में नियमित दर्शकों की पसंद को देखते हुए लगातार मनोरंजक कंटेंट रीफ्लिक्स उपलब्ध करेगा।