किस्‍को और कुडू प्रखंड में बनेंगे बालिका आवासीय विद्यालय

झारखंड
Spread the love

  • बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम की बैठक में कई योजनाएं की गई अनुमोदित

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के किस्‍को और कुडू प्रखंड में बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) की जिला स्तरीय समिति में इसका अनुमोदन किया गया। मौके पर कुडू और किस्को की प्रखंड स्तरीय समिति की आयोजित बैठक में प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।

किस्को प्रखंड में नये बालिका आवासीय विद्यालय निर्माण, अरैया पंचायत के चरहू ग्राम में स्वास्थ्य उपकेंद्र की मरम्मत, हिसरी पंचायत के हिसरी ग्राम में रा उर्दू मध्य विद्यालय हिसरी में 4 कमरे, दो शौचालय एवं रसोईघर का निर्माण, नवाडीह पंचायत के नारी ग्राम में रा म विद्यालय में दो शौचालय एवं चहारदीवारी का निर्माण, देवदरिया पंचायत के देवदरिया ग्राम में रा उत्क्र मध्य विद्यालय, मसुरियाखाड़ में दो कमरे, दो शौचालय, रसोईघर एवं चहारदीवारी का निर्माण, पाखर ग्राम के उत्क्र मध्य विद्यालय, बंगलापाट में दो कमरे एवं चहारदीवारी निर्माण, मडुआपाट प्राथमिक विद्यालय में दो कमरे, दो शौचालय एवं रसोईघर का निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरपाट में दो शौचालय एवं चहारदीवारी निर्माण, तिसिया ग्राम के मध्य विद्यालय में दो अतिरिक्त कमरा निर्माण, रा प्राथमिक विद्यालय पाखर में दो कमरे, दो शौचालय एवं चहारदीवारी निर्माण और पाखर के सलैया ग्राम के रा प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण कराया जाएगा।

कुडू प्रखंड में एमएसडीपी अंतर्गत 8 योजनाएं शामिल हैं। इनमें जीमा पंचायत के चांडू ग्राम में गर्ल्स हॉस्टल निर्माण, कुडू में बुनकर प्रशिक्षण-सह-सामुदायिक केंद्र निर्माण, पंडरा में बुनकर प्रशिक्षण-सह-सामुदायिक केंद्र निर्माण, बारीडीह में ब्वॉयज हॉस्टल निर्माण, मकांदू में बालिका आवासीय विद्यालय निर्माण, हुरहद में बुनकर प्रशिक्षण-सह-सामुदायिक केंद्र का निर्माण, सुंदरू स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुकुमार में जलापूर्ति की व्यवस्था और चिरी पंचायत के कड़ाक स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जलापूर्ति की व्यवस्था की योजनाएं शामिल हैं।

बैठक में समिति के सदस्यों अफसर कुरैशी और फारूख कौसर द्वारा किस्को नदी से नारी, फटेयाटोली आदि समेत अन्य गांवों में पेयजलापूर्ति, किस्को में अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण और बाबा दुखन साह मदरसा के लिए सौ बेड का छात्रावास निर्माण का भी प्रस्ताव दिया गया। मौके पर समेकित ग्रामीण विकास अभिकरण (आइटीडीए) निदेशक संजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अलमल इंदु उरांव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, किस्को प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिंज, कुडू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।