रांची गौशाला न्‍यास की आम सभा, निर्विरोध चुने गये सदस्‍य

झारखंड
Spread the love

रांची । रांची गौशाला न्यास की आमसभा हरमू रोड स्थित रांची गोशाला परिसर में 5 दिसंबर को हुई। इसमें सत्र 2020-23 के लिए 15 सदस्‍य निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित सदस्‍यों में बसंत कुमार गौतम, कमल खेतावत, सुरेश कुमार जैन, भगवती प्रसाद सर्राफ, ज्योति कुमार बजाज, विश्वनाथ जाजोदिया, सज्जन कुमार सर्राफ, राम भगत अग्रवाल, भानु प्रकाश जालान, सुरेश चंद्र अग्रवाल, प्रेम मित्तल, सीताराम पोद्दार, प्रदीप राजगढ़िया, अरुण कुमार बुधिया, हेमेंद्र सिंह शामिल हैं।

आमसभा में 58 सदस्य उपस्थित हुए। सभा की अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष राजकुमार  टिबड़ेवाल ने की। सत्र 2017-20 के आय व्‍यय अंकेक्षक का ब्यौरा सभा में रखा गया। सभा ने कहा कि कार्यकारिणी से जब यह हिसाब नहीं हुआ है, तब नए सत्र की कार्यकारिणी से इसे पारित कर विशेष आम सभा में रखें। वहां से इसे पारित कराया जाए।

चुनाव अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट सभा को भेजी। सभा के अध्यक्ष राजकुमार टिबड़ेवाल ने सत्र 2020- 23 की नई कार्यकारिणी के 15 सदस्यों की सूची पढ़कर सुनायी। इसे सभा ने पारित किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट द्वारा मनोनीत 16 सदस्यों की सूची भी चुनाव अधिकारी को प्रेषित कर दी जाएगी। 31 सदस्यों की पूर्ण कार्यकारिणी समिति के गठन के बाद नए सत्र के 2020-23 की पूर्ण कार्य समिति की घोषणा पदधारियों के संग की जाएगी।

सभा में यह बात आई कि प्रत्येक वर्ष आमसभा होनी चाहिए, जबकि इस सत्र में 3 साल में प्रथम आम सभा हुई। सभा में यह बात भी आई आय ब्यय ऑडिट प्रत्येक साल रखा जाना चाहिए। आंतरिक अंकेक्षक भी नियुक्त हो। इसे आम सभा में रखकर पारित कराया जाना चाहिए। सभा के संचालन के पूर्व ओम और गौ माता की घोषणा के साथ सभा का संचालन हुआ। धन्यवाद शत्रुघ्न लाल गुप्ता ने किया।

सभा में अध्यक्ष राजकुमार टिबड़ेवाल, सह सचिव सुरेश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक पोद्दार, ट्रस्टी शत्रुघ्न लाल गुप्ता, ओमप्रकाश छापड़िया, रतन जलान, भानु प्रकाश जालान, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, रतनलाल बंका,  पुनीत पोद्दार, प्रेम अग्रवाल, राम भगत अग्रवाल, प्रदीप तुलस्‍यान, राजकुमार केडिया , प्रदीप राजगढ़िया, प्रमोद सारस्वत, ओपी लाल, बसंत शर्मा, प्रेम मित्तल, अनिल केडिया, अरुण कपूर, भरत बगड़िया, अमित अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, नारायण जालान सहित कई लोग उपस्थित थे।