झारखंड की राजधानी के दो इलाकों से पकड़े गये चार ट्रक गोवंश

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के अलग-अलग इलाकों से गोवंश ले जा रहे चार ट्रकों को पकड़ा गया है। पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है। इससे बड़ा रैकेट का खुलासा होने वाला है। पकड़े गये गौवंश को स्थानीय गोशाला में रखा गया है।

इस बारे में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद उनके निर्देश पर पिठोरिया थाना ने गौवंश ले जा रहे एक ट्रक 407 को पकड़ा। बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने गौवंश ले जा रहे तीन ट्रक को पकड़ा। एसडीपीओ ने बुंडू टोल प्लाजा के पास तीनों ट्रक को रात में पकड़ा है। पकड़े गये ट्रक ड्राइवर और खलासी से पूछताछ जारी है।