- मेढ़ो और चितरी डाड़ू पास से बड़े पैमाने पर बालू उठाव की मिली है सूचना
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। पुल-पुलिया के पास से बालू उठाव से पुल क्षतिग्रस्त होने की आशंका रहती है। ऐसे लोगों पर टास्क फोर्स सख्ती से कार्रवाई करे। उक्त बातें उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कही। वे 12 दिसंबर को खनन टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को बोल रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि मेढ़ो और चितरी डाड़ू पास से नदी से बड़े पैमाने पर बालू उठाव की सूचना प्राप्त हो रही है। बालू के अवैध उठाव को रोकने के लिए जिले में गठित टास्क फोर्स पूरी तरह से अपना कार्य करे। बालू घाटों का वर्गीकरण कर उसकी सूचीकरण करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी और सहायक खनन पदाधिकारी को दिया।
उपायुक्त ने कहा कि चूंकि राज्य सरकार की ओर से बालू घाटों की नीलामी के लिए अब तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं है। इसलिए अगर सर्कुलर में पंचायतों को बालू घाटों को अधिकार दिया जा सकता है, तो पंचातयों को अधिकार दिया जाय। इससे पंचायत सुदृढ होगा। आय में वृद्धि होगी। साथ ही, असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा बालू उठाव भी रूकेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, वाणिज्कर उपायुक्त कुमोदिनी सिंकु और जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया राजहंस उपस्थित थे।