हजारीबाग। केंद्र सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने और उनकी आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। झारखंड के हजारीबाग जिले के किसान भी सरकार की विभिन्न कृषि आधारित नीतियों का लाभ उठाकर खुशहाली और आर्थिक उन्नति की राह पर बढ़ रहे हैं।
किसानों की उन्नति के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से किसान ना केवल बेहतर तकनीक का उपयोग कर अच्छी खेती कर रहे है, बल्कि ई-नाम और एफपीओ जैसे डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य भी प्राप्त कर रहे हैं। हजारीबाग के चुरचू बाड़ी फल-सब्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़े 500 से अधिक किसानों ने इसका बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। कंपनी के निदेशक फुलेश्वर महतो का कहना है कि कुछ महीने में ही इन किसानों ने 17 लाख रुपये से ज्यादा का व्यवसाय किया है।
इस कंपनी से जुड़े किसान तरबूज, मिर्च, बैंगन समेत अन्य सब्जियों की बिक्री कर मुनाफा कमा रहे हैं। इन्हें सरकार की एक राष्ट्र एक मंडी की योजना से भी काफी लाभ मिल रहा है। किसान वासुदेव सोरेन कहते हैं कि उन लोगों ने पहले यह सुना था कि कपड़ा, फ्रीज, टीवी, मोबाइल जैसे सामान ऑनलाइन बिकते है। अब एफपीओ और ई-नाम से जुड़ कर उन्हें सब्जी भी ऑनलाइन बेचने का मौका मिला। अच्छी आमदनी भी होने लगी है।
किसान अशोक कुमार महतो भी कहते हैं कि पहले तो उन्हें उत्पाद बेचने के लिए सुबह ही मंडी पहुंचना पड़ता था। उचित मूल्य भी नहीं मिल पाता था। दिन भर समय भी बर्बाद होता था। भुगतान भी काफी विलंब से मिलता था, लेकिन अब उनके खेतों से ही उत्पाद व्यापारी ले जाते हैं। चंद घंटे में ही उनके खाते में पैसे आ जाते हैं। इलाके के किसान इस प्लेटफार्म से जुड़कर अपने आप को आत्मनिर्भर बना रहे हैं।