रिम्स में लगा नेत्रदान जागरुकता शिविर, कई ने भरे शपथ पत्र

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में टीम प्रन्यास ने राजकीय नेत्र अधिकोष रिम्स के साथ मिलकर सोमवार को नेत्रदान जागरुकता शिविर लगाया। कार्यक्रम में नेत्र विभाग के HOD डॉ वीबी सिन्हा, नेत्र अधिकोष के नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता, नेत्र प्रत्यारोपण सर्जन डॉ राहुल प्रसाद, डॉ सुनील, डॉ दीपक लकड़ा ने लोगों को नेत्रदान से संबंधित जानकारी दी। भविष्य में ऐसे कार्यक्रम को और बढ़ावा देने की अपील की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम प्रन्यास के संस्थापक डॉ चंद्र भूषण, सुजीत तिवारी (सचिव), रश्मि पिंगवा (कोषाध्यक्ष), अभिषेक कुमार (उपाध्यक्ष), रीना मजुमदार, डॉ अराधना सिन्हा, पायल, पीयूष, संतोष सोनी, डॉ शक्ति, प्रेम सोनी, संजय वर्मा ने अपने नेत्रदान के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। इस कार्यक्रम का आयोजन करने में नेत्र प्रत्यारोपण सर्जन डॉ राहुल की महत्पूर्ण भूमिका रही।

राजकीय नेत्र अधीकोष के प्रबंधक अभिमन्यु कुमार, चंदन कुमार और शफी असलम परवेज ने नेत्रदान के लिए लोगों से शपथ पत्र भराया। लोगों को नेत्रदान के बारे मे जागरूक किया। इस कार्यक्रम में रिम्स के मेडिकल स्टूडेंट्स, चिकित्सक, कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 100 से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करायी।