हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्‍तार

झारखंड
Spread the love

रांची। हैदराबाद -रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (संख्या 07005/07006) के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

ट्रेन (संख्या 07005) हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 31 दिसंबर, 2020 से 14 जनवरी 2021 तक (कुल 3 ट्रिप) हैदराबाद से चलेगी। हैदराबाद से 11.10 बजे चलेगी और रक्सौल 4.50 बजे पहुंचेगी।

यह रायपुर, बिलासपुर, राउरकेला, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, दरभंगा होते हुए जाएगी।

ट्रेन (संख्या 07006) रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को 3 जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2021 तक (कुल 3 ट्रिप) रक्सौल से चलेगी। यह रक्सौल से 3.25 बजे चलेगी और हैदराबाद 7.10 बजे पहुंचेगी।