मेन रोड को आदर्श बनाने की कवायद, कल से ड्राइव चलाएगा प्रशासन

झारखंड
Spread the love

  • व्यापारियों को बिना परेशान किये हुए यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाय : चैंबर

रांची । झारखंड की राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से चैंबर भवन में यातायात पुलिस अधीक्षक ने झारखंड चैंबर के साथ बैठक की। इसमें मेन रोड व्यवसायी संघ, रोस्पा टॉवर व्यवसायी संघ, जीईएल चर्च शॉप एसोसियेशन, सर्राफा एसोसिएशन, डेली मार्केट एसोसिएशन के अलावा मेन रोड के कई व्यापारी उपस्थित थे।

ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था में सडकों पर अतिक्रमण एक मुख्य बाधक है। दुकानदारों के अपनी दुकान/प्रतिष्ठान के बाहर सडकों पर सामान रखने से शहर की यातायात बाधित हो रही है। सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा मेन रोड को आदर्श रोड के रूप में विकसित किया जायेगा। बुधवार से प्रशासन मेन रोड में ड्राइव चलाएगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि सडकों को अतिक्रमणमुक्त रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। निर्धारित पार्किंग पड़ाव पर ही वाहनों को पार्क करायें, ताकि अनावश्यक रूप से किसी को कठिनाई नहीं हो।

व्यवसायियों ने भी यह स्वीकार किया कि यातायात और पार्किंग की समस्या के कारण उनका व्यापार भी बाधित हो रहा है। व्यापारिक गतिविधियों को गति देने के लिए शहर में सुगम यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था होना अतिआवश्यक है। चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि सड़कों पर व्यवसायिक गतिविधि का झारखंड चैंबर कभी समर्थन नहीं करता है। हालांकि जिला प्रशासन को सभी छोटे-बड़े व्यापारी को एक दृष्टि से देखते हुए ही किसी प्रकार की कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक (यातायात) से आग्रह किया कि व्यापारियों को बिना परेशान किये हुए यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाय। स्ट्रीट वेंडर्स को उनके निर्धारित स्थान पर लगाने के लिए अपेक्षित कार्रवाई करें। समस्त व्यवसायियों की ओर से मेन रोड को आदर्श रोड बनाने में अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान मेन रोड में निर्धारित पड़ाव पर ही वाहनों की पार्किंग करने और नो एंट्री में वाहनों का प्रवेश नहीं करने पर भी सहमति बनाई गई।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव धीरज तनेजा, सह सचिव मुकेश अग्रवाल, रोस्पा टॉवर से विजय मिनोचा, मेन रोड व्यवसायी समिति से राजेंद्र प्रसाद, मेन रोड दुकानदार समिति से बिनोद टेकरिवाल, रौनक टेकरीवाल, डेली मार्केट दुकानदार समिति की ओर से मो शम्मीर, हाजी फिरोज, हाजी मो हासिम के अलावा मेन रोड के कई व्यापारी उपस्थित थे।