भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण देने के एक घंटे बाद ही घूस लेते पकड़े गये डीएसपी

अपराध देश
Spread the love

राजस्थान । भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण देने वाले राज्य के एक डीएसपी एक घंटे बाद ही घूस लेते पकड़े गये। उन्हें घूस देने वाले अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया है। अब उनके ठिकानों को खंगाला जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक माधोपुर स्थित एसीबी कार्यालय में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सवाई माधोपुर के एसीबी चौकी प्रभारी डीएसपी भैरूलाल मीणा थे। उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात कही। यह भी कहा क‍ि केंद्र और राज्य सरकार का कोई भी कर्मचारी घूस मांगे तो टोल फ्री 1064 या हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर किसी भी समय पर फोन या व्हाट्सएप कर सकते हैं।

कार्यक्रम खत्म होने के एक घंटे बाद डीएसपी 80 हजार रुपये की घूस लेते पकड़े गये। उन्हें घूस देने वाले जिला परिवाहन अधिकारी को भी गिरफ्तार कि‍या गया। एसीबी के डीजी बीएल जोशी ने बताया कि कोटा के पकड़े गये डीएसपी आकाशवाणी कॉलोनी में रहते हैं। उनके खिलाफ कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि वह चौकी में अफसरों को बुलाकर बंधी लेते हैं। टीम लगातार उस पर नजर रख रही थी।

बुधवार को जयपुर से एसीबी की टीम पहुंची तो डीएसपी करौली के दलपुरा में रहने वाले डीटीओ महेश चंद मीणा उन्हें मासिक बंधी के 80 हजार रुपए दे रहे थे। डीएसपी मीणा के घर पर छापा मारने पर टीम को जमीनों के कागजात और 1.61 लाख रुपये नकद मिले हैं। अब एसीबी की टीम उनके अन्य ठिकानों की तलाश ले रही है। तलाशी के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना भी है।