निरमाया हॉस्पिटल में शुरू हुआ डायबिटिक सेंटर, उचित शुल्‍क पर सेवा उपलब्‍ध

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची । झारखंड की राजधानी रांची के कोकर स्थित लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट निरमाया हॉस्पिटल में डायबिटिक सेंटर का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन जिलापाल राजेश गुप्ता पवन, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिद्धार्थ मजूमदार और निरमाया चेयरमैन अजित कोठारी ने 9 दिसंबर को किया। इस अवसर पर जिलापाल ने कहा कि सेवा और सहयोग के आधार पर ही संसार का विकास और प्रगति हुई है। सेवा से ही मनुष्य को विशिष्ट पहचान मिलती है। इस भावना को लायन परिवार भलीभांति जानता है।

डॉ विजय कुमार (एमडी मेडिसिन, फिजिशियन और डायबिटीजोलॉजिस्ट) की देखरेख में यह सेंटर चलाया जाएगा। लायन सदस्य सहित आम जनों के लिए भी नोवा कंपनी के साथ मिलकर रैंडम शुगर टेस्ट, एचबीए 1 सी टेस्ट, बीपी चेक-अप आदि सुविधाएं उचित शुल्क पर उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर डॉ विजय ने स्वस्थ भोजन के लिए डाइट चार्ट और जीवनशैली पर व्यापक चर्चा की।

मौके पर पूर्व जिलापाल जीजे मूर्ति, एरिया लीडर राजीव लोचन, सचिव नरेश कुमार, उपाध्यक्ष संजय पोद्दार, सिद्धार्थ जायसवाल, विजय जालान, रवि जायसवाल, सुंदरलाल रामसरिया, कुमुद झा, नेमी अग्रवाल, रमन अग्रवाल, अमरजीत गिरधर, रवि आनंद, दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।