खेत में 10 वर्षीय बच्चे का शव, लोगों ने किया एनएच जाम

अपराध झारखंड
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

पलामू। जिले के छतरपुर नगर पंचायत के खाटिन गांव के अरहर के खेत से एक 10 वर्षीय बच्चे का शव मिला है। इसके बाद गुस्साये लोगों ने एनएच जाम कर दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर ली है। अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक बच्चे की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गयी है। मौके पर छत्तरपुर पुलिस के अलावे सैंकड़ों ग्रामीण लोग घटना स्थल पर पहुंचे। बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के खाटिन गांव निवासी 10 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में की गयी है। लोगों ने बताया कि बच्चा रविवार की शाम से ही अपने घर से गायब था। साथ ही, परिजन ओर आस पास के लोग इसे खोजबीन कर रहे थे।

इस घटना को लेकर विभिन्न तरह का चर्चा हो रही है। गांव में मातम छाया हुआ है। आक्रोशित लोगों ने छत्तरपुर एनएच 98 मुख्य पथ को जाम कर दिया है। छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने बताया कि खाटि‍न गांव स्थित अरहर के खेत में एक बच्चा का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस शव को बरामद कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।