आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिले के कुडू प्रखंड में परिवेश सोसाईटी द्वारा क्रियान्वित चतुर्थ बैच की जलछाजन परियोजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों का गुरुवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अखौरी शशांक सिन्हा ने निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त के साथ जलछाजन-प्रकोष्ठ-सह-आंकड़ा-केंद के जिला तकनीकी विशेषज्ञ प्रिंस कुमार एवं परिवेश सोसाईटी के प्रतिनिधि राकेश शर्मा और शशि कुशवाहा भी शामिल थे।
इस दौरान डीडीसी ने प्रखंड की सुंदरू पंचायत के विश्रामगढ़ ग्राम में सरलू पाहन की जमीन पर निर्मित तालाब, ट्रेंच-कम-बंड, वॉटर अब्जॉर्शन ट्रेंच (वैट) निर्माण सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। कई दिशा-निर्देश भी दिए। लाभुक से तालाब की उपयोगिता के बारे में जानकारी ली। लाभुक द्वारा तालाब से खेतों की सिंचाई कर मटर एवं टमाटर की खेती की जा रही है। गेहूं लगाने के लिए जमीन तैयार कर ली गई है। साथ ही तालाब में जलछाजन परियोजना द्वारा दिए गए मत्स्य-अंगुलिका का पालन किया जा रहा है।
बुचीनाला जलछाजन समिति के सचिव प्रमोद कुमार यादव ने जल के कार्यों से संबंधित जानकारी दी। उप विकास आयुक्त ने कार्यों की गुणवत्ता को बरकरार रखने एवं समय कार्य योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जलछाजन समिति के अन्य सदस्य एवं कुछ ग्रामीण भी उपस्थित थे।