Dainik Bharat Spl : वाहनों को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी करने में हो रहा बड़ा खेल

झारखंड
Spread the love

  • मोटरयान निरीक्षक को मिली शिकायत

रांची । वाहनों को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी करने में बड़ा खेल हो रहा है। गलत नंबर प्लेट लगाकर अनफिट वाहनों का भी सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है। बिना भौतिक सत्यापन के भी प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। ऐसी शिकायत रांची के मोटरयान निरीक्षक को मिली है। इसके बाद उन्होंने प्रदूषण जांच केंद्र के संचालकों को चेतावनी दी है।

मोटरयान निरीक्षक को विभिन्न श्रोतों से सूचनाएं मिली है प्रदूषण जांच केंद्रों के संचालक बिना वाहनों का भौतिक सत्यापन किये वाहनों को निस्सरण जांच में पास कर प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत कर रहे हैं। कुछ मामलों में वाहनों पर गलत नंबर प्लेट लगाकर किसी अन्य अनफिट वाहनों का भी प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जा रहा है। यह कृत्य विभागीय निर्देशों की अवहेलना है। इससे वातावरण की सुरक्षा और रोड सेफ्टी के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है। यह धोखाधड़ी का मामला भी है, जो भारतीय दंड सहिता के तहत दंडनीय है।

मोटरयान निरीक्षक ने केंद्र संचालकों को निर्देश दिया है कि वाहन का नंबर प्लेट, चेचिस नंबर और ईंजन नंबर का मिलान करते हुए वाहनों के भौतिक सत्यापन के बाद ही निस्सरण जांच के फलस्वरूप प्रदूषण प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करें। उन्होंसने कहा है कि इस तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर भारतीय दंड संहिता और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत केंद्र संचालकों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।