
धनबाद। झारखंड के इस युवक पर कोरोना के स्वदेशी टीके का ट्रायल किया गया। पटना स्थित एम्स में उन्हें टीका लगाया गया। टीका लगाये जाने के बाद युवक ने कहा कि देशहित में वैक्सीन के ट्रायल में योगदान देकर वह खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं।
झारखंड का यह युवक कोयलानगर धनबाद के कतरास का रहने वाला है। युवा समाजसेवी अंकित राजगढ़िया पर स्वदेशी टीके का ट्रायल किया गया। सोमवार को पटना एम्स में तीसरे और अंतिम चरण के वैक्सीन ट्रायल में उसने भाग लिया। इससे पहले पटना एम्स में कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए अंकित राजगढ़िया ने कहा कि वह देशहित में हमेशा खड़े रहेंगे।
अंकित को टीका देने से पूर्व अंकित को एम्स द्वारा दिये गए फॉर्म में सभी बातों को स्पष्ट रूप से बताया गया। उन्हें बताया गया कि टीका से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। यह भी बताया गया कि कोई जरूरी नहीं कि नुकसान हो। यह महज जानकारी है।
अंकित_राजगढ़िया ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन के ट्रायल में योगदान देकर वह खुद को सौभाग्यशाली समाझ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्वदेशी वैक्सीन देश में जल्द आएगा। भारत ही नहीं, विश्व भर में कोरोना से ग्रस्त देशों के लोगों के लिए उपलब्ध हो पायेगा। अंकित के योगदान से उनके परिवार में उनकी मां, भाई और दोस्त काफी खुश हैं।