- शीघ्र ही आंगनबाड़ी केंद्रों में कोविड-19 की जागरुकता के लिए होगी वाल पेंटिंग
पलामू। झारखंड के पलामू जिले में कोरोना जागरुकता के लिए अनोखी पहल की गई है। यहां हेक होम राशन पैकेट पर कोविड-19 संबंधी स्टिकर लगाया जा रहा है। जल्दी ही आंगनबाड़ी केंद्रों में कोविड-19 की जागरुकता के लिए वाल पेंटिंग होगी। जिले भर के 1833 आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं ने 80 हजार घरों को कवर किया है।
उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के 80 हजार घरों में जाकर सेविकाओं ने टेक होम राशन के साथ साथ कोविड-19 से संबंधित जागरुकता संदेश दिया है। इन सभी घरों को डोर टू डोर कवरेज के तहत कवर किया गया है।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने बताया कि जिले भर में कोविड-19 को लेकर ग्राउंड लेवल पर जागरुकता की जरूरत थी। लोग बिना मास्क के घरों से बाहर नहीं निकलें। दो गज की दूरी रखें सहित अन्य सरकारी निर्देशों की जानकारी सभी तक पहुंचाने की जरूरत थी। ऐसे में उपायुक्त के निर्देश पर टेक होम राशन यानी टीएचआर को चुना गया है। सेविका घर-घर जाती हैं और बच्चों का सूखा राशन पहुंचाती हैं।
अक्टूबर के दिये गए टीएचआर के पैकेट्स के ऊपर कोविड-19 जागरुकता संदेश से संबंधित स्टिकर भी लगाया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कोविड-19 के जागरूकता के लिए वाल पेंटिंग भी की जाएगी।
बताते चलें कि हाल में त्योहारों के मौसम के दौरान लोगों ने सरकारी दिशा निर्देश को ताक पर रख था। इससे जिले में कोरोना के संक्रमण का आसार बढ़ गया है। ऐसे में जरूरत है लोगों को जागरूक करने की। जिला प्रशासन ने लोगों के बीच जागरुकता संदेश देने के लिए विभिन्न तरीकों को अपनाया है। चाहे वो हर चौक-चौराहों पर बैनर पोस्टर हो या कोरोना उचित व्यवहार कैंपेन हो।