रांची। सभी शिक्षकों को कल से विद्यालय आना अनिवार्य कर दिया गया है। उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिया है। इस बाबत उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया है।
निदेशक ने लिखा है कि गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश और कार्मिक विभाग के 7 मई, 2020 के पत्र के आलोक में सरकारी विद्यालयों के कार्यालय संचालन के लिए कम से कम दो शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य संपादन कराने के लिए निर्देशित किया गया था।
उक्त पत्र द्वारा दिये गये निर्देश को रद्द करते हुए पुनः निर्देशित किया जाता है कि 17 दिसंबर, 2020 से विद्यालय के संचालन के लिए सभी शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाय। इसे आवश्यक समझा जाय। यह सिर्फ हाई स्कूल के लिए है।
जानकारी हो कि झारखंड में लॉकडाउन के बाद बंद पड़े स्कूल और कॉलेजों में 17 दिसंबर से पढ़ाई शुरू करने का निर्णय मंगलवार को हुआ है। वर्तमान समय में सिर्फ 10वीं, 12वीं क्लास तक के बच्चों की कक्षा शुरू करने की अनुमति दी गई हैं। साथ ही, मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी गई हैं। सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोले जाएंगे, साथ ही सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी चालू रखने का निर्देश दिया है।