आज से विभागों की समीक्षा करेंगे सीएम हेमंत सोरेन, शुरुआत खजाने से

झारखंड
Spread the love

रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2 दिसंबर से विभागों की समीक्षा करेंगे। यह 18 दिसंबर तक चलेगा। इसकी शुरुआत खजाने यानी वित्‍त विभाग और कार्मिक विभाग से होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री वे इस वित्‍तीय वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा लेंगे।

समीक्षा बैठक प्रतिदिन एक बजे से शुरू होगी। इस दौरान सीएम विभागीय सचिवों को आवश्यक दिशानिर्देश भी देंगे। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के अलावा विकास आयुक्त, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, कार्मिक सचिव, संबंधित विभाग के सचिव समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

कब किस विभाग की समीक्षा होगी

2 दिसंबर : वित्त विभाग तथा कार्मिक एवं विधि विभाग।

3 दिसंबर : स्वास्थ्य विभाग एवं पर्यटन, खेल एवं युवा मामले।

4 दिसंबर : स्कूली एवं उच्च शिक्षा।

7 दिसंबर : कल्याण विभाग व कृषि एवं सहकारिता विभाग।

8 दिसंबर : श्रम, प्रशिक्षण एवं नियोजन तथा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग।

9 दिसंबर : ग्रामीण विकास विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग।

10 दिसंबर : कैबिनेट की बैठक अथवा अन्य कार्यो के लिए आरक्षित।

11 दिसंबर : उद्योग विभाग एवं ऊर्जा विभाग।

14 दिसंबर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा जल संसाधन।

15 दिसंबर : खान विभाग तथा वन एवं पर्यावरण व आपदा प्रबंधन विभाग।

16 दिसंबर : नगर विकास एवं आवास विभाग, आइटी एवं परिवहन विभाग।

17 दिसंबर : उत्पाद विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा गृह विभाग।

18 दिसंबर : सड़क निर्माण एवं भवन निर्माण विभाग।