mutant coronavirus को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है। दरअसल एक न्यूज पेपर ने अपने समाचार में खबर प्रकाशित की है कि यूके से मुंबई पहुंचने वाले 15 यात्रियों में mutant coronavirus है।
PIB Fact Check में यह समाचार फर्जी पाया गया है। mutant coronavirus की पहचान करने के लिए Genome sequence की स्थापना अभी आईसीएमआर, डीबीटी, सीएसआईआर और एनसीडीसी की नामित प्रयोगशाला द्वारा की जानी है।