रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया गया। इसके साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती भी मनायी गयी। प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने श्री वाजपेई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे आधुनिक भारत के महान नेता, विद्वान, देशभक्त एवं माटी के सच्चे सपूत थे। उनके निरपेक्ष राजनैतिक जीवन एवं उच्च आदर्शों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
क्रिसमस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईसा मसीह के जन्म के समय को नृत्य नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके साथ क्रिसमस कैरोल, चरनी, मदर मेरी, सांता क्लॉज, राजा, गड़ेरिया, परियां, पापा जोसफ इत्यादि सभी बहुत सुसज्जित थे ।
प्राचार्य श्री सिन्हा के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में सभी धर्मों के प्रति सद्भाव एवं सम्मान का भाव समाहित होता है। इससे सही मायने में एक धर्मनिरपेक्ष समाज की स्थापना हो सकेगी।
कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती कृष्णा सैमसंग, श्रेया नंदी,शाइनी,आयुष,विवान, राजवीर, रक्षिता सहित इनके अभिभावकों की महती भूमिका रही। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बड़े उत्साह से इसे मनाया। सभी को क्रिसमस एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।