लॉकडाउन को बदला अवसर में, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना से तहत बांटे 1.25 करोड़ रुपये

झारखंड सरोकार
Spread the love

  • आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस सिलेंडर और चूल्हे की व्यवस्था

बोकारो । कोरोना काल और लॉकडाउन को कई लोगों के लिए आफत रही। कई ने इसे चुनौती के रूप में लिया। कुछ लोगों ने इसे अवसर में बदलने का काम किया। इसी में एक हैं झारखंड के बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह। उन्‍होंने कोरोना काल में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत लाभुकों के बीच 1 करोड़ 25 लाख 80 हजार रुपये की राशि का वितरण कराया। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस सिलेंडर और चूल्‍हे की व्‍यवस्‍था कराई।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत 2444 लाभुकों को चयनित किया गया है। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण काल के दौरान इन बच्चियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि को ससमय उनके खातों में भेजी गयी। वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत आरक्षित (एससीपी) और अनारक्षित (ओएसपी) क्षेत्रों में 378 लाभुकों के बीच 19 लाख 10 हजार और 2066 लाभुकों के बीच 1 करोड़ 6 लाख 70 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि जन्म से 2 वर्ष के बाद के बच्चियों को इस योजना के तहत राशि के रूप में 5000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। वहीं 18 से 20 वर्ष की बच्चियों को इस योजना के तहत 10000 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

श्री सिंह ने बताया कि बोकारो सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों के लिए बेहतर भोजन की व्यवस्था करने के लिए समाज कल्याण शाखा की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस चूल्हा गैस सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है। ताकि खाना बनाने वाले आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका सुरक्षित वातावरण में बच्चों की देखरेख कर सकें।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स ने बताया कि उपायुक्त के दिशानिर्देश पर जिला समाज कल्याण शाखा लगातार महिलाओं और बच्चों की कल्याण के लिए हर संभव कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत परियोजनावार स्वीकृति मिलने पर लाभुकों को राशि प्रदान की गई है। इस योजना के तहत 2444 लाभुकों के खाते में कुल 1,25,80,000 की राशि वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत प्रदान की गई है।

सबसे अधिक गोमिया प्रखंड के लाभुक

वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत आरक्षित (एससीपी) और अनारक्षित (ओएसपी) दोनों क्षेत्रों में सबसे अधिक गोमिया प्रखंड के 754 लाभुकों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना से आच्छादित किया गया।

प्रखंडवार आंकड़े

चास शहरी

आंकड़ों की बात करें तो चास शहरी क्षेत्र में 5000 रुपये की राशि 488 लाभुकों को और 10000 रुपये की राशि 60 लाभुकों को प्रदान की गई।

पेटरवार

पेटरवार प्रखंड में 139 लाभुकों के बीच 5000 रुपये और 3 लाभुकों के बीच 10000 रुपये की राशि का वितरण किया गया।

बेरमो

बेरमो प्रखंड में 27 लाभुकों के बीच 5000 रुपये और 2 लाभुकों के बीच 10000 रुपये की राशि का वितरण किया गया।

नावाडीह

नावाडीह प्रखंड में 145 लाभुकों के बीच 5000 और 2 लाभुकों के बीच 10000 रुपये की राशि का वितरण किया गया।

गोमिया

गोमिया प्रखंड में 174 लाभुकों के बीच 5000 रुपये की राशि का वितरण किया गया।

चंदनकियारी

चंदनक्यारी प्रखंड में 177 लाभुकों को 5000 रुपये और एक लाभुक को 10000 रुपये की राशि प्रदान की गई।

कसमार

कसमार प्रखंड अंतर्गत 142 लाभुकों को 5000 रुपये और 4 लाभुकों को 10000 रुपये की राशि प्रदान की गई।