चलंत लोक अदालत का आयोजन 8 दिसंबर को, विवाद निपटाये

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह । जिले के तिसरी प्रखंड मुख्‍यालय में 8 दिसंबर को चलंत लोक अदालत लगाई जा रही है। इसमें वाद-विवाद से संबंधित मामले निपटाये जा सकते हैं। इस बारे में पीएलवी ने ग्रामीणों को जागरूक किया।

तिसरी प्रखंड के ग्राम नैयाडीह में शुक्रवार को कानूनी जागरुकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। पीएलवी सुबोध कुमार साव ने ग्रामीणों को बताया कि 8 दिसंबर को चलंत लोक अदालत का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में कि‍या जा रहा है। असंगठित श्रमिक निबंधन की जानकारी देकर निबंधन कराने के प्रेरित किया। शिविर झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष के आदेश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के सचिव संदीप कुमार बर्तम के मार्गदर्शन में लगा।

पीएलवी प्रवीण वर्मा ने ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पीएलवी दीपक कुमार विश्वकर्मा ने श्रमेव वदेयन्ते योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, बाल मजदूर के संबंध में जानकारी दी। मौके पर वार्ड सदस्य गुलसन खातून, यूनिसेफ पंचायत पालमरुआ के कोडिनेटर मुकेश पंडित, राजू पंडित, अफसाना खातून, गुलाम रसूल, मोहम्मद जैनुल, मनोज पंडित, इंदु देवी,जाहिद अंसारी, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद सादिक, बैबून खातून आदि ग्रामीण उपस्थित थे।