मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी पर महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने ये आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
वर्तिका सिंह ने एमपी-एमएलए कोर्ट में एक मामला दायर किया है, जिसमें स्मृति ईरानी, उनके निजी सचिव विजय गुप्ता और डॉ रजनीश सिंह पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने का आरोप लगाया गया है।
मप्र-एमएलए कोर्ट ने वर्तिका सिंह की अर्जी पर सुनवाई के लिए 2 जनवरी की तारीख तय की है। उस दिन की सुनवाई में, अदालत यह तय करेगी कि मामला उसके अधिकार क्षेत्र में आता है या नहीं।