कुमार यूडी
धनबाद/मुंबई। भोजपुरी फिल्म ‘ड्राईवर बाबू ईलू ईलू’ नए साल में रिलीज होगी। इसका पोस्ट प्रोडक्शन जारी है। यह रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। मुख्य भुमिका में सागर सिंह (सिंटू), निशा सिंह, पंकज मेहता नजर आयेंगे। इसकी शूटिंग झारखंड में की गयी है।
फिल्म की कहानी बे-मेल शादी की खिलाफत में स्वीटी (निशा सिंह) के घर से भाग जाने से शुरू होती है। जहां आगे चल कर ड्राइवर शंकर से स्वीटी की मुलाकात होती है। मुलकात प्यार में बदल जाती है। फिर फिल्म में रघुराज की एंट्री होती है, जो एक क्रिमनल है। ड्राइवर शंकर का दुश्मन भी है। वह शंकर से बदला लेने का हमेशा मौका ढूढ़ता रहता है। इतेफाक से रघुराज को मौका मिल जाता है। वह स्वीटी को अगवा कर लेता है। स्वीटी की तलाश में शंकर रघुराज के पीछे जाता है। एक मोड़ पर भरपूर एक्शन बीच रघुराज शंकर द्वारा मारा जाता है। शंकर फिर से स्वीटी को पाने में सफल हो जाता है।
फिल्म में आठ गानें,भरपूर एक्शन दृश्य और उम्दा कॉमेडी है। यह दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। फिल्म का निर्माण नटरंग एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। लेखक और निर्देशक ओमप्रकाश भगवान साव है। निर्माता सिंटू सिंह, सह-निर्माता अजिताभ तिवारी, संगीतकार अविषेक पांडेय, कैमरामैन परवीर किशन, सोलमन दास,संपादक हिमाद्री शेखर भट्टाचार्य, एक्शन डायरेक्टर हीरालाल यादव,आर्ट डायरेक्टर मोहन, कोरियोग्राफर पूजा, प्रीतम अधिकारी, गीतकार सतीश सिन्हा, बैकग्राउंड मनोज (लकी), गायक राजू सिंह अनुरागी, राजा बहेरा, सिमरन कौर, अविषेक पांडेय, माही विश्वकर्मा, अलका झा, वीरेंदर शर्मा, विजय, विजय यादव हैं।
फिल्म में सागर सिंह (सिंटू) , पंकज मेहता, निशा सिंह, पंकज कॉमेडियन, अनुराधा ओझा, मिथुन, प्रीतम, सत्यम, संजय मिश्रा, तपन दत्ता, ओम आदि कलाकारों ने अभिनय किया है।