सिनेमाघर और टीवी के बाद डिजिटल पर भी धूम मचाया भोजपुरी फिल्म अर्धांगिनी ने

अन्य राज्य देश
Spread the love

मुंबई । बड़े पर्दे और टीवी की दुनिया में धूम मचाने के बाद भोजपुरी फिल्म ‘अर्धांगिनी’ डिजिटल पर भी धूम मचाई। बीते दिनों पहलें बी4यू भोजपुरी द्वारा फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज की गयी थी। कुछ दिनों में एक मिलियन से ज्‍यादा बार इसे देखा गया।

डिजिटल पर भी फिल्म की सफलता से सूरज सम्राट बेहद उत्साहित और खुश हैं। उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दर्शकों के इस प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रगुजार हूं। आगे भी ऐसी ही फिल्में दर्शकों के लिए प्रस्तुत करूंगा। शिवांश फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तलें निर्मित यह फिल्म सिनेमाघर और पर्दे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

इस फिल्म के डिजिटल म्यूजिक और सैटेलाइट पार्टनर बी4यू भोजपुरी है। सूरज सम्राट, अंजना सिंह, शुभी शर्मा, पूनम पांडेय, संजय पांडेय, आनंद मोहन, मनोज टाइगर, अयाज खान, संजय वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, लालधारी, शकीला मज़ीद, श्रद्धा नवल, सोनी पटेल, केके गोस्वामी, अनु ओझा, अमित कुमार उर्फ़ बंटी पाल, दिनेश कुमार पांडेय और शशिकांत सिंह ने अभिनय किया है।

क्रिएटिव हेड चंदन कश्यप, संगीतकार अमन श्लोक, डीओपी प्रमोद पांडेय, लेखक रामचंद्र सिंह, गीतकार राजेश मिश्रा, रामचंद्र सिंह, अख्तर कैमुरी, एक्शन डायरेक्टर दिलीप यादव, एडिटर दीपक जौल, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी, मयंक श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह, कला निर्देशक नाजिर शेख और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर संजय कुमार हैं।