- आईडीबीआई बैंक में प्लेसमेंट
रांची । आईडीबीआई बैंक द्वारा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि स्नातक छात्रों के लिए वर्चुअल माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों का सामूहिक चर्चा एवं साझात्कार लिया गया। 28 विद्यार्थियों को आईडीबीआई प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल किया गया।
आईडीबीआई द्वारा प्रथम चरण में 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया। साझात्कार के बाद आईडीबीआई बैंक ने दो छात्रों सुश्री ममता कुमारी और शेखर कुमार का चयन किया है। इन दोनों छात्रों का बैंक के कृषि शाखा के लिए चयन हुआ है। इन्हें 7.71 से 9.97 लाख प्रति वर्ष का पैकेज मिला है। साथ ही बैंक प्रदत्त समूह बीमा एवं चिकित्सा सुविधा का भी लाभ मिलेगा।
विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन डीएसडब्लू डॉ डीके शाही के मार्गदर्शन में चलाया गया। डॉ शाही ने बताया कि इस प्रक्रिया में वर्ष 2019-20 के कृषि स्नातकधारी छात्रों को शामिल किया गया है। अन्य कंपनी से बात चल रही है और जल्द ही इन कंपनियों के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जायेगा। कृषि संकाय के प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ एचसी लाल ने आईडीबीआई के एचआर हेमंत कुमार से संपर्क स्थापित कर वर्चुअल मोड में छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की पूरी प्रक्रिया को कार्यान्वित किया।
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों के चयन पर कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से कृषि व वानिकी संकाय के वर्ष 2019-20 बैच के 12 छात्रों का चयन एक पखवाड़े पहले झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने यंग प्रोफेशनल के पद पर किया है। छात्र हित में विश्वविद्यालय के तीनों संकायों के प्लेसमेंट सेल को प्रभावी किया गया है। विभिन्न कंपनी से संपर्क कर बड़े स्तर पर कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने के प्रयास चल रहे है। विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारियों को प्लेसमेंट प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित एलुमनी से सहयोग लेने की सलाह दी गई है।