
- तेरह छात्रों ने उच्चतर शिक्षा में नामांकन की पात्रता हासिल की
रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित रांची कृषि महाविद्यालय के 13 कृषि स्नातक छात्रों को उच्चतर शिक्षा के नामांकन परीक्षा में सफलता मिली है। छात्रों को यह सफलता देश के अन्य कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में मिली। सभी छात्रों ने कृषि महाविद्यालय से वर्ष 2019-20 में एग्रीकल्चर की डिग्री हासिल की है।
इन परीक्षाओं में नेहा कुमारी सिंह ने बीएचयू, वाराणसी द्वारा आयोजित एमबीए कृषि व्यवसाय प्रबंधन में प्रथम स्थान हासिल किया। बीएचयू के अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अनुप्रिया टोप्पो को शस्य विज्ञान, सत्यम राज को कृषि अर्थशास्त्र, कीर्ति कुमारी को उद्यान विज्ञान में सफलता मिली है।
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल में ऋषिकेश कुमार ने शस्य विज्ञान और सिमरन सुमबरुई ने पादप प्रजनन एवं आनुवांशिकी विषय में नामांकन के लिए सफलता पाई है। विश्वभारती, पश्चिम बंगाल के मृदा विज्ञान में मधुलिका को सफलता मिली है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय में दीपशिखा कुमारी को उद्यान विज्ञान और रौनक कुमार को पादप प्रजनन एवं आनुवांशिकी में सफलता मिली।
मेघा कुमारी को शस्य विज्ञान, ओयूएटी, भुवनेश्वर और अर्जुन कोराह को शस्य विज्ञान, एएनजीआरएयू, बापतला में नामांकन लेने की पात्रता मिली है। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह और डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव ने छात्रों को सफलता पर बधाई दी। बेहतर भविष्य की शुभकामना व्यक्त की है।