एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया एक्सिस स्पेशल सिचुएशंस फंड

अन्य राज्य देश बिज़नेस
Spread the love

मुंबई । एक्सिस म्यूचुअल फंड ने ‘एक्सिस स्पेशल सिचुएशंस फंड’ लॉन्च किया। यह एक ओपन एंडेड स्कीम, जो परिवर्तनकारी विकास के अवसरों पर फोकस करते हुए ‘स्पेशल सिचुएशंस‘ थीम का पालन करती है। यह फंड घरेलू और वैश्विक मार्केट में सभी मार्केट कैप स्पैक्ट्रम में व्यापक बदलाव से उभरने वाले अवसरों का लाभ उठाएगा। इसका बेंचमार्क निफ्टी 500 टीआरआई है। न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) सब्सक्रिप्शन के लिए 4 से 18 दिसंबर, 2020 के बीच खुला है।

कंपनी के मुताबिक एक्सिस स्पेशल सिचुएशंस फंड एक्सिस एएमसी द्वारा एक डेडिकेटेड इक्विटी फंड बनाने का एक अनूठा प्रयास है, जो पूरे भारत और वैश्विक बाजारों में इन अवसरों पर ध्यान केंद्रित करता है और निवेश करता है।

 ‘एक्सिस स्पेशल सिचुएशंस फंड’ एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो परिवर्तनकारी विकास के अवसरों में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करने वाली विशेष स्थितियों की थीम का अनुसरण करती है। फंड निवेशकों को संपूर्ण परिवर्तनकारी मूल्य श्रृंखला में अवसरों को हासिल करने की अनुमति देगा। इसके अलावा, फंड घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों के साथ-साथ सभी मार्केट कैप स्पेक्ट्रम में भी निवेश करेगा।

एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ चंद्रेशकुमार निगम ने कहा कि एक्सिस एएमसी ने हमेशा अपने निवेशकों के लिए ऐसे नए फंड सामने लाने की कोशिश की है, जिनके बारे में हमारा मानना है कि ये फंड लॉन्ग टर्म वेल्थ जनरेशन में निवेशकों की मदद कर सकता है।