तमिलनाडु के थिरुपुर स्थित स्विफ्ट टेक्सटाइल प्रबंधन द्वारा बंधक बनाये गये झारखंड के झींकपानी और आसपास के 23 युवक-युवतियां घर लाैट आये।चार दिसंबर काे उन्हें एक बस से जमशेदपुर के लिए रवाना कर दिया गया था, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने दलाल के माध्यम से उन्हें फिर काम का लालच देकर बुला लिया।
इसकी जानकारी मिलने पर थिरुपुर के डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें दाे दिन पहले बस से रवाना किया, जिसके बाद युवा-युवती ओड़िशा हाेते हुए मानगाे स्थित कौशल विकास केंद्र पहुंचे।वहां से उन्हें उपायुक्त कार्यालय के पास लाया गया। यहां से सबको अपने-अपने घर भेजा गया।युवक-युवतियों ने बताया कि उन्हें प्रति माह आठ-नौ हजार रुपये देने की बात कही गयी थी, लेकिन चार-पांच हजार रुपये ही दिये जाते थे।