महिला ने दो पुत्रों के साथ मालगाड़ी के आगे लगाई छलांग, दो की मौत, एक बच्चा रेफर

झारखंड
Spread the love

पलामू । जिले के हुसैनाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने दो पुत्रों के साथ शनिवार की दोपहर माल गाड़ी के सामने छलांग लगा दी। इस घटना में मां और एक बेटे की मौत हो गई। एक बच्‍चे को इलाज के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है।

घटना जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर घटी। यहां आती मालगाड़ी के सामने महिला ने बच्‍चों सहित छलांग लगा दी। इस घटना में मां और एक करीब 5 वर्षीय पुत्र की घटनास्थल पर मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद आरपीएफ के जवान, स्थानीय लोग वहां पहुंचे।

सभी के सहयोग से दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। वहां चिकित्सकों ने 5 वर्षीय पुत्र को मृत घोषित कर दिया। दूसरे पुत्र को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है। घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है।