
अरविंद अग्रवाल
पलामू । जिले के छतरपुर और हरिहरगंज के बीच एनएच-98 पर चपरवार के समीप मौजा मड़वा में विजय तारा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ। प्रोपराइटर रवि शंकर सिंह उर्फ बबुआ जी ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। मुख्य अतिथि छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता, अंचल पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार तिवारी, बालिका उच्च विद्यालय के सचिव सह समाजसेवी राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ राजन बाबू, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने इसका उदघाटन किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे सुदूरवर्ती इलाके में पेट्रोल पंप का खुलना सराहनीय है। छतरपुर शहर छोड़ने के बाद लगभग 20 किलोमीटर हरिहरगंज इलाके के नजदीक पंप मिलता था। इसके खुल जाने से पिपरा और कुछ हरिहरगंज प्रखंड के ग्रामीणों को काफी सहूलियत हो गई है। अब छतरपुर और हरिहरगंज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बगल में बिहार के डुमरिया प्रखंड के लोगों को भी फायदा होगा।
पंप के प्रोपराइटर समाजसेवी रवि शंकर सिंह उर्फ बबुआ जी ने बताया कि इस पंप से एनएच-98 मुख्य पथ छतरपुर से हरिहरगंज के किसान और इस रास्ते से जाने-आने वाले सभी वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी। साथ ही, मौजा मड़वा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के वाहन चालकों को लाभ होगा। पंप पर नियमानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। डीजल और पेट्रोल के क्वालिटी और क्वांटिटी से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।
विजय तारा इंडियन ऑयल का शुभारंभ होते ही पहला ग्राहक छतरपुर प्रखंड के उदयगढ़ निवासी मुरली मनोहर सिंह उर्फ बुचन ने अपने स्विफ्ट कार में पेट्रोल खरीदा। पंप के संचालक के पुत्र बॉबी सिंह ने बुचन को गुलाब के फूल देकर धन्यवाद किया।