बिरसा कृषि विवि के दो वैज्ञानिकों को मिला अकादमिक ब्रांड अवार्ड

झारखंड
Spread the love

रांची । नई दिल्‍ली स्थित रिसर्च विंग फॉर एक्सीलेंस इन प्रोफेशनल्स एजुकेशन एंड इंडस्ट्री ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत दो वैज्ञानिकों को 5वांअकादमिक ब्रांड अवार्ड-2020 प्रदान किया है। संस्था ने कृषि विज्ञान केंद्र (सरायकेला) में कार्यरत पशु वैज्ञानिक डॉ पंकज सेठ को ऑनलाइन माध्यम से बेस्ट रिसर्चर सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड्स प्रदान किया है।

डॉ सेठ को यह अवार्ड किसानों की सहभागिता से पशु चिकित्सा और पशुपालन के क्षेत्र में पशु रोग, पशु आहार प्रबंधन एवं पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम पर अनुकूलित शोध कार्यो को बढ़ावा, पशुपालकों के बीच नई तकनीकों को देखकर अनुभव प्राप्त करने तथा कार्य कर सीखने को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया। डॉ सेठ ने बताया कि‍ किसानों की सहभागिता से तकनीकों के प्रसार से पशुपालकों ने तकनीकों को सहजता से अपनाया। इससे पशुपालकों की आय बढ़ोतरी को गति मिली है।

संस्था के जूरी सदस्यों ने बीएयू के पशु चिकित्सा संकाय में अनुबंध पर कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ सुषमा मांझी को यंग साइंटिस्ट सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड्स के लिए चुना है। डॉ मांझी को कृषि शस्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ऑनलाइन माध्यम से यह अवार्ड प्रदान किया गया है। दोनों वैज्ञानिकों को अवार्ड मिलने पर बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह, डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद और डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन डॉ जगरनाथ उरांव ने बधाई दी।