दीपावली पर हो कोई अनहोनी, याद रखें ये नंबर

झारखंड
Spread the love

देवघर । आम तौर पर दीपावली में लोग आतिशबाजी करके खुशी व्यक्त करते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि इस दौरान छोटी सी असावधानी या अति उत्साह में की गई परेशानी का सबब बन जाती है। इसे देखते हुए इमरजेंसी नंबर जारी किया गया है। किसी तरह की अनहोनी होने पर लोग उस नंबर पर संपर्क करें।

उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने दीपावली पर देवघरवासियों को शुभकामनाएं दी है। सुरक्षित एवं सुखद दीपावली-2020 के लिए पूर्व में ही आवश्यक सुरक्षा और आम लोगों के लिये दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में लोग पुलिस सहायता के लिये 100, अग्नि शमन सहायता के लिये 9304953442, एम्बुलेंस की सहायता के लिये 102 और कंपोजिट कंट्रोल रूम के लिये 06432-235719 नंबर पर डायल करें। उन्हें तुरंत सहायता प्रदान की जाएगी।