रेलवे में लौटेगा ‘लालू’ का जमाना, रेलमंत्री ने की ये घोषणा

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्थान। रेलवे में ‘लालू प्रसाद’ का जमाना लौटेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को घोषणा की कि अब देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर चाय प्लास्टिक कप के बजाय इको फ्रेंडली कुल्हड़ों में बेची जाएगी। श्री गोयल राजस्थान के अलवर जिले में ढीगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

रेल मंत्री ने कहा कि वर्तमान में देश के लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय दी जा रही है। भविष्य में हमारी योजना है कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर केवल कुल्हड़ में ही चाय बेची जाए। उन्होंने कहा कि यह पहल प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में रेलवे का योगदान होगी। कुल्हड़ से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

जानकारी हो कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने 15 साल पहले रेलवे स्टेशनों पर ‘कुल्हड़’ में चाय बेचने की शुरुआत की थी। उनके हटने के बाद प्लास्टिक और पेपर के कपों में चाय बेचे जाने लगी। वर्तमान में ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर पेपर के कप में चाय बेची जा रही है, जो एक तरफ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक और पेपर के कप पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।