नई दिल्ली। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। इस दौरान टीम वहां वन डे, टी20 और टेस्ट तीनों सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 27 नवंबर से होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत सिडनी वन-डे से होगी।
इसके बाद 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पर्थ, तीसरा मेलबर्न और आखिरी मैच अगले साल जनवरी में सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत वनडे सीरीज के साथ होगा। सारे मैच नीचे दिये भारतीय समय के अनुसार होंगे।
तीन वन डे मैच सीरीज
27 नवंबर : सिडनी में पहला वनडे (सुबह 9.10)
29 नवंबर : सिडनी में दूसरा वनडे (सुबह 9.10)
02 दिसंबर : कैनबरा में तीसरा वनडे (सुबह 9.10)
तीन टी-20 सीरीज
04 दिसंबर : कैनबरा में पहला टी-20 (दोपहर 1.40)
06 दिसंबर : सिडनी में दूसरा टी-20 (दोपहर 1.40)
08 दिसंबर : सिडनी में तीसरा टी-20 (दोपहर 1.40)
चार टेस्ट मैच सीरीज का शेड्यूल
17-21 दिसंबर: एडीलेड में पहला टेस्ट (सुबह 9.30) (डे-नाइट)
26-30 दिसंबर: मेलबर्न में दूसरा टेस्ट (सुबह 5.00)
03-07 जनवरी: सिडनी में तीसरा टेस्ट (सुबह 5.00)
15-19 जनवरी: ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट (सुबह 5.00)