मुंबई । अभिनेता सोनू सूद लोगों की लगातार सहायता कर रहे हैं। उनके पास देशभर के लोग फरियाद करते हैं। लॉकडाउन के समय शुरू हुआ यह काम अब तक जारी है।
अभिनेता से प्रीति सिंह नामक एक फरियादी ने सहायता मांगी। उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सर, मेरी सहायता करें। मैंने कई बार ट्वीट और फेसबुक पर मैसेज किया है। मुझे एक सिलाई मशीन की जरूरत है, जिससे मैं कुछ काम कर संकू और थोड़ा पैसा आ जाए।’
अभिनेता ने उसे जवाब दिया, ‘आपकी सिलाई मशीन इस हफ्ते आप तक पहुंच जाएगी। एक शर्ट मेरी जरूर सिल देना।’