- e-kalyan पोर्टल पर delist करने का निर्णय
रांची। झारखंड के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हर वर्ष विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप देता है। राज्य के बाहर स्थित संस्थानों में पढ़ने वाले राज्य के विद्यार्थियों को भी यह दिया जाता है। इसकी भौतिक जांच विभागीय टीम गठित करके वित्तीय वर्ष 2019-20 में कराई गई थी। जांच प्रतिवेदनों के आलोक में 46 संस्थानों से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके निमित गठित अधिकृत समिति के द्वारा 43 संस्थानों को दोषी पाया गया है। इनको काली सूची में डालने का और e-kalyan पोर्टल पर delist करने का निर्णय लिया गया। अन्य 3 संस्थानों के संबंध में पुनः जांच प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। उक्त समिति आदिवासी कल्याण आयुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में गठित है, जिसकी 19 नवंबर, 2020 गत बैठक में उक्त निर्णय लिए गए।
जानकारी के मुताबिक वित्तींय वर्ष 2019-20 में झारखंड के बाहर के कुछ शिक्षण संस्थानों में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुमान से अधिक छात्रों के नामांकन लिये गये थे। संस्थानों के छात्रों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गये थे। इन संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन को जांच के बाद छात्रवृत्ति देने के लिए भेजा गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा भेजे गये आवेदनों के सत्यापन के लिए विभाग के स्तर पर जांच दल का गठन किया गया। जांच में संस्थानों की धोखाधड़ी और फरेब का खुलासा हुआ।
इन संस्थानों को काली सूची में डाला गया
भोपाल
आइइएस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, आइइएस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, टेक्नोक्रेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-एडवांस, आदर्श कॉजेज ऑफ एजुकेशन, अंश कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ब्रिलियेंट इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्डीस ज, भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टूडीज, केयर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दीक्षा प्रोफेशनल एकेडमी, इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एंड टेक्नीकल एजुकेशन, महर्षि वेदव्यास महाविद्यालय, एमपीएस शिक्षा महाविद्यालय, विजयराजे कॉलेज ऑफ एजुकेशन
पश्चिम बंगाल
आर्यभट्ट इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज, एनएसएचएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, अग्निबीना कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अर्कादित्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बंगाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोेलॉजी एंड मैनेजमेंट, गीतांजलि कॉलेज ऑफ एजुकेशन, गुरूकुल टीचर्स ट्रेनिंग सेंट, रंगामाटी शिक्षण आश्रम, स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज, तोशानी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, संत मेरीज टेक्नीकल कैंपस, मेघनाद साहा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
छत्तीसगढ़
नेताजी सुभाष कॉलेज, मैट यूनिवर्सिटी, भिलाई कॉलेज ऑफ इंर्फोमेशन, छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, देव संस्कृति कॉलेज एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी, मनसा कॉलेज ऑफ एजुकेशन
तेलंगाना
यशोदा स्कू ल ऑफ नर्सिंग, आदित्य स्कूल ऑफ नर्सिंग, सीतारमैया स्कूल ऑफ नर्सिंग
बंगलुरू
लक्ष्मी देवी स्कू,ल ऑफ नर्सिंग, सूर्या कॉलेज स्कूल ऑफ नर्सिंग
हरियाणा
स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन
यमुना इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
उत्तर प्रदेश
हाई टीच इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
आंध्र प्रदेश
नारायण कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सागर दुर्गा स्कूल ऑफ नर्सिंग, क्रिस्ट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जीसस डोगा कॉलेज ऑफ एजुकेशन