योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह । जिले के जमुआ प्रखंड ग्राम पंचायत नावाडीह (दुम्मा) में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर 1 माह पूर्व जल गया। इसके कारण करीब 100 उपभोक्ताओं के घर में अंधेरा छाया हुआ है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर सभी तरह की ऑनलाइन सुविधाएं ठप हो गई है। ग्रामीणों ने अलटीमेटम दिया है कि एक सप्ताह में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी विद्युत विभाग को दी गई थी। नया ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह किया गया है। हालांकि एक माह से अधिक गुजर जाने के बावजूद विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। इससे उपभोक्ता आक्रोशित है। बिजली के अभाव में एक छत के नीचे मिलनेवाले जनसुविधा स्थल प्रज्ञा केंद्र और ऑनलाइन पढ़ाई बाधित है। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण ठप पड़ गये हैं। मोबाइल चार्जिंग में काफी परेशानी हो रही है।
उपभोक्ता मनोज कुमार महतो, मुरली वर्मा, पंकज वर्मा, किशोर वर्मा, राजेन्द्र साव, टूपलाल तुरी, रामदेव तुरी, मोहन वर्मा, लालजीत वर्मा, देवेंद्र वर्मा आदि ने कहा कि इस संबंध में विधायक को भी जानकारी दी गई थी। उन्होंने आश्वस्त किया था कि छठ महापर्व के बाद समस्या निराकरण कर दिया जायेगा, परंतु अब तक कोई पहल नहीं हुई है। अगर 1 सप्ताह के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत बहाल नहीं किया जाता है, तो विभाग कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे।