बंगाल में चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटका, परिवहन मंत्री ने दिया इस्तीफा

अन्य राज्य देश
Spread the love

पश्चिम बंगाल। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्ती फे से हड़कंप मच गया है। इससे पहले उन्होंने हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नरेट (एचआरबीसी) के चेयरमैन पद का पद छोड़ द‍िया था। उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है।

जानकारी हो कि मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीते बुधवार को बांकुरा में रैली की थी। उसमें उन्होंखने खुद को राज्य के सभी जिलों का इकलौता पार्टी ऑब्जर्वर घोषित किया था। बताया जा रहा है कि कई जिलों में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री अधिकारी को सुश्री बनर्जी की घोषणा पसंद नहीं आई है। उन्होंने इस्तीफा देकर विरोध जताया है।

उधर, पार्टी छोड़ने की इच्छा जता चुके टीएमसी विधायक मिहिर गोस्वामी शुक्रवार को भाजपा सांसद निशीत प्रमाणिक के साथ दिल्ली कूच कर गये हैं। उनके आज ही भाजपा में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। दो दिन पहले ही टीएमसी के वरिष्ठ नेता रवींद्रनाथ घोष ने उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। गुरुवार को श्री गोस्वाेमी ने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘मेरे लिए टीएमसी में रहना मुश्किल हो गया है, जिसके साथ मैं पिछले 22 सालों से जुड़ा हुआ हूं।’